Surprise Me!

Steve Smith breaks silence on his struggle against R Ashwin in Test series| Oneindia Sports

2020-12-29 148 Dailymotion

Steve Smith, the no.1 Test batsman in the world at present has been left exposed against spin in the ongoing Border-Gavaskar Trophy between India and Australia. Smith has become Ashwin's bunny in the Test series having been dismissed twice against him in the four innings. Ashwin has consistently troubled Smith with his variations and has managed to keep the Aussie star quiet.

ऐसा पहली बार हुआ है जब स्टीव स्मिथ लगातार दो टेस्ट मैचों में फ्लॉप साबित हुए हैं. चार पारियों में दस रन है. और एक बाद नाबाद रहे थे. अश्विन के हाथों इस दौरान दो बार वो आउट हो चुके हैं. जबकि एक बार जसप्रीत बुमराह ने आउट किया. स्टीव स्मिथ की कमजोरी पूरी तरह से एक्सपोज हो चुका है. लेग साइड में चार फिल्डर टीम इंडिया लगा देती है. जिसकी वजह से बंधे हुए स्टीव स्मिथ नजर आए. अश्विन की गेंदों पर स्टीव स्मिथ काफी दबाव में दिखे हैं. और अपने इस खराब प्रदर्शन पर उन्होंने बड़ा बयान भी दिया है.


#SteveSmith #INDvsAUS #Ashwin